राष्ट्रीय एकता की दिशा में उठाएं सकारात्मक कदम: डीएम

फतेहपुर। आगामी होली व शबेबरात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के बीच मनाए जाने को लेकर मंगलवार को अधिकारियों व संभ्रांत नागरिकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने की बात कहते हुए पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिन स्थानों में होलिका दहन होना है वहां जर्जर एवं लटकते तारों को सही करा लिया जाए। त्योहार के मौके पर शराब की बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की अवैध शराब बिकने न पाए। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जाए। कोई भी अराजकतत्व त्योहार में विघ्न न डालने पाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच कराई जाए। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने अपील किया कि त्योहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली पर्व पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके लिए थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सजगता बनाए रखें। प्रत्येक दशा में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करें क्योंकि छोटी सी चूक बड़ी घटना का रूप ले लेती हैं। बैठक में प्राशिक्षु आईएस नवनीत सेहरा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, अपर उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत, थाना प्रभारियों के अलावा संभ्रांत नागरिकों में शहरकाजी कारी फरीद उद्दीन कादरी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय महामंत्री वीरेन्द्र पांडेय, हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी भी मौजूद रहे।