कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकधारी महिला महाविद्यालय के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना सरकार महिला समन्वयक काशी प्रांत संयोजक ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने अपने संबोधन में स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग कल के भविष्य हो आप चाहो तो समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हो! महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वंदना सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। प्राचार्य डॉ0 प्रमिला पांडे ने कहा कि अपने लिए छांव रखो और दूसरों को भी छांव दो । सभी स्वयं सेविकाओं ने अतिथियों के समक्ष रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका मन मोह लिया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शालिनी सिंह ने किया धन्यवाद डॉ0 पूनम सिंह ने किया संपूर्ण संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री सिंह ने किया! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ । पुरस्कार विजेताओं में स्वयंसेविका कविता चैहान नेहा मिश्रा सोनी यादव खुशी सिंह नेहा चैहान को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का पुरस्कार प्राप्त हुआ।