हिण्डाल्को सीएसआर को मिला देश का प्रतिष्ठित आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड

रेणुकूट/सोनभद्र। हिण्डाल्को सीएसआर ने एक बार फिर संस्थान का नाम रौशन किया है। सामाजिक कार्यों को धरातल पर लागू करने से लेकर आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों की मदद करने के उद्देश्य से तमाम तरह की परियोजनाओं का क्रियान्वयन करने वाली हिण्डाल्को सीएसआर को उसके काम की पहचान स्वरूप चैथे सोशल इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इसे दौ कैटेगरी में मिला। पहला स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रोजेक्ट आरोग्य तथा दूसरा गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में प्रोजेक्ट उन्नति के जरिये किये गए शानदार कार्यों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।इस अवार्ड समारोह का आयोजन 11 मार्च को इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की ओर से कोलकाता के ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल में किया गया जिसमें फाइनल में शॉर्टलिस्ट हुए विजेता कंपनियों के प्रतिनिधियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। हिण्डाल्को सीएसआर को भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवातथा गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिए गए। इसके पूर्व फरवरी के अंतिम सप्ताह में हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा ज्यूरी के समक्ष दिए गए प्रेजेंटेशन के आधार पर संस्थान का चयन किया गया था। गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की दौड़ में देश की जानी-मानी दिग्गज कंपनियों- टाटा पॉवर, कैपजैमिनी, एसबीआई, बाल्को समेत कुल 60 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने पर संस्थान के सी.ओ.ओ. एन. नागेश ने विभाग के कार्यों की प्रशंसा की एवं आगे भी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हिण्डाल्को हमेशा से आसपास से ग्रामीणों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं संचालित कर रहा है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण सम्बंधी तमाम परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार की योजनाओं को संचालित करने के लिए हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।