चोरी की बैट्रियों के साथ चार चोर धराएं

बहराइच। थाना रामगांव पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम ने टावर से चोरी की गई बैट्रियों के साथ चार चोरो को धर दबोचा। थानाध्यक्ष रामगांव अरूण कुमार त्रिगुनायक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना रामगांव क्षेत्र में अलग-अलग तिथियों में हुई टावर के बैट्रियो की चोरी की घटनाओं के खुलासे में थाना रामगांव पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में लगाया गया था। जिसमें अभियुक्तगण .मौजी पुत्र बक्तौरी,. सभापति सिंह उर्फ सिम्पू पुत्र महाराज बख्श सिंह, शिवमंगल सिंह पुत्र महाराज बख्श सिंह, .इन्दल पुत्र सुकई निवासीगण औराही जागीर थाना हरदी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 15 अदद बैट्री बरामद की गई। अभियुक्तगणों के कब्जे से 20800 रू. (जो बैट्रीयों को पूर्व में अलग-अलग चलते-फिरते कबाड़ियों को बेचने से प्राप्त हुआ है) व एक अदद वाहन सं. पीबी08बीएस7848 इण्डिका विस्टा बरामद की गई। पूंछताछ में अभियुक्तगण द्वारा टावर से बैट्रीयों की चोरी की घटनाओं के बारे में बताये तथा सीमावर्ती जनपद श्रावस्ती के ग्राम चिचड़ी थाना सोनवा में भी टावर की बैट्री की चोरी करने की बात को भी बताये। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामगांव में मुअसं. 25/22 धारा 461 आईपीसी, मुअसं. 49/22 धारा 379 आईपीसी, मुअसं. 50/22 धारा 379/427 आईपीसी व मुअसं. 66/22 धारा 380 आईपीसी थाना रामगांव में पूर्व में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तयों का चालान कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. नीरज यादव, उ.नि. शशि प्रताप सिंह, उ.नि. बिहारी सिंह यादव, उ.नि. रनवीर सिंह, उ.नि. अमितेन्द्र सिंह, हे.का. अमित सिंह, का. देवेन्द्र यादव, का. जितेन्द्र प्रजापति, का. विवेक सिंह, का. सूरज सिंह, एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, हे.का. राजेन्द्र यादव, हे.का. करुणेश शुक्ला सर्विलांस टीम, का. विजय पटेल, का. अश्विनी चैधरी, का. नितिन अवस्थी सर्विलांस टीम, का. सुरेश गुप्ता, दृका. रवि यादव सर्विलांस टीम, का. नरोत्तम पुरी एसओजी टीम शामिल रहे।