जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देर शाम नगर के उत्सव मोटल में ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के आत्मविकास हेतु ष्एक शाम आजादी की गुमनाम वीरांगनाओं के नाम विषयक अभिव्यक्ति सीजन 2 समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, विशिष्ट अतिथिगण डॉ0 ज्योति सिन्हा, सुनैना पाठक लेखिका, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, डॉ नंदिनी पांडेय, डॉ सुनीता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण द्वारा हमारा प्रयास भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अनेक गुमनाम वीरांगनाओं की शौर्य गाथा एवं पराक्रम पूर्ण इतिहास से परिचित करा कर समाज को नए भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करना है तथा द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के आत्मविश्वास हेतु भारतीय वेशभूषा में स्वयं के व्यक्तित्व का प्रदर्शन करना है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं शिवानी मिश्रा, सैरी ग्लोरिया और शुभांगी सिंह ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने समूह नृत्य द्वारा नारी सशक्तिकरण विषयक प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने तारा रानी श्रीवास्तव की भूमिका में रत्ना सिंह राजपूत, ग्राम भकुरा को अभी अभिव्यक्ति सीजन 2 का विजेता घोषित किया। झलकारी बाई बनी रामपुर की खुशी मिश्रा फस्र्ट रनर अप तथा रानी वेलु नचियार की भूमिका निभाने वाली देवकली, करंजकला की उजाला बौद्ध सेकंड रनर अप रही। अर्चना सिंह को एक्सीलेंट सखी अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम निदेशक अंकित साहू, फैशन पार्टनर आकाश सिंह, मेकअप पार्टनर अनामिका सिंह, सांस्कृतिक पार्टनर शुभ मंगलम डांस क्लासेज के शुभम, आशीष, पीयूष, इवेंट पार्टनर रौनक गुप्ता, सिद्धान्त, सागर सिंह सोलंकी आदि सहित संस्था के संरक्षकों एवं प्रायोजकों का सम्मान किया गया। संचालन एनजीओ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय ने किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post