लोकतंत्र में शासन की बागडोर जनता के हाथ: डीएम

चित्रकूट। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मतदाता जागरूकता को लेकर विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पहाड़ी में जन चैपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया है।जिलाधिकारी ने कहा कि पांच साल में शासक चुनने का एक बार मौका मिलता है। इस अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व पर भागीदारी निभाएं। पर्ची और पहचान पत्र मतदान के लिए आवश्यक है। घर में कोई न छूटे। कहा कि विश्वास है कि शत प्रतिशत इस बार वोट पड़ेगा। किसी के प्रलोभन व लालच में न आएं। अपने मन मुताबिक प्रत्याशी को वोट करें। ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। क्षेत्र का विकास हो सके। इस अवसर पर एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एएसडीएम आकांक्षा सिंह, बीडीओ पहाड़ी धर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा, सचिव विकास चैधरी, ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी, ग्रामवासी मौजूद रहे।