मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई । रूस और यूक्रेन संघर्ष के दीर्घकालिक जोखिमों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दो प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,140.58 अंक चढ़कर 55,670.49 पर और एनएसई निफ्टी 344.10 अंक बढ़कर 16,592.05 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एसबीआई बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स में 2,700 अंक से अधिक की गिरावट हुई थी, जो लगभग दो वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस दौरान निफ्टी 815 अंक टूटा। इस गिरावट के चलते निवेशकों की 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति डूब गई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन संकट से घबराए विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 6,448.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।