पुरानी पेंशन बहालीं करने का चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने किया स्वागत

लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा विजय बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष एन एम वो पी एस एवं अध्यक्ष अटेवा उत्तर प्रदेश तथा महामंत्री उत्तर प्रदेश डॉ नीरज पति त्रिपाठी का सम्मान राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माल्यार्पण कर ओ पी एस(व) लिखा हुआ केक काटा गया एवं राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार व्यक्त किया गया, आए हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों अधिकारियों एवं चिकित्सा स्वास्थ्य से जुड़े सभी को लड्डू बांटा गया। क्योंकि पूरे देश में एन एम ओ पी एस(नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम) ही पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई सच्चाई से यह कहकर लड़ता रहा की 110 परसेंट पुरानी पेंशन बहाल होगी जिसका रिजल्ट सर्वप्रथम राजस्थान सरकार ने बहाल करके दिखा दिया उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली का एकमात्र राजनीतिक पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है जिसके कारण प्रदेश के सभी कर्मचारियों अधिकारियों एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा शिक्षकों में खुशी की लहर है, और सभी का विश्वास दृढ़ हुआ है, आगे आने वाले तीन चरणों के मतदान में शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार मिलकर अपने मुद्दे पर वोट करेंगे, उक्त कार्यक्रम में श्रवण सचान वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, सर्वेश पाटिल सचिव चि स्वा महासंघ, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, कपिल वर्मा जिला अध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार कार्यालय सचिव राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, डॉ राजेश मिडिया प्रभारी अटेवा, विक्रमादित्य मौर्य प्रदेश कोषाध्यक्ष अटेवा, सुनील वर्मा, जिला अध्यक्ष अटेवा,आनन्द मिश्रा संरक्षक अटेवा, नरेन्द्र वर्मा एवं सुरेश सिंचाई विभाग,संजय रावत,कमल,रजत यादव,सुनीता इत्यादि लोग शामिल हुए।