
तिंदवारी। मंगलवार की रात को शार्ट सर्किट से मकान में आग लग जाने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन गृहस्थी का सामान नहीं बचा सके। गरीब महिला ने नुकसान हो जाने पर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।तिंदवारी थाने के मुंगुस गांव निवासी रणविजय सिंह के ट्यूबवेल में ही कमला पत्नी छेदुवा अपने तीन बच्चों को लेकर बटाई में खेती करती थी, पति छेदुवा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गांव बाहर खेतों ट्यूबवेल होने से ग्रामीणों के पहुंच कर हैंडपंप के पानी से आग बुझाने तक सारी गृहस्थी और ट्यूबवेल का सामान आदि जलकर खाक हो गया। कमला देवी ने बताया कि उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक होने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उंसके पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह यहां बटाई का खेत लेकर किसी तरह से जीवनयापन कर रही है। लेखपाल राजेन्द्र निगम ने को सूचना दी गई है। पुलिस ने भी मौक़ा मुआयना किया है। पीड़िता ने मुआवजे की मांग प्रशासन से की है।