चित्रकूट। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 27 फरवरी को पांचवे चरण के होने वाले मतदान को लेकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र सती सीता प्राथमिक विद्यालय नगर कर्वी से होते हुए एसडीएम कालोनी तक मतदाता जागरूकता सभा व केंद्र पर जागरूकता रैली संपन्न हुई।जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि मोहल्लों में इसलिए जा रहे हैं कि 27 फरवरी को मतदान होगा। गत वर्ष 50 प्रतिशत मतदान पडे थे। निर्वाचन आयोग का कहना है कि इतना मत प्रतिशत क्यों रहा। जिनके निर्देशानुसार बीएलओ के माध्यम से पर्चियां घर घर उपलब्ध करा रहे हैं। एक-एक घर जाकर पर्चियां बांटी हैं। कुछ मतदान में कठिनाई हो सकती है, लेकिन 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। गत चुनाव में जो नहीं गए थे वे मत जरूर डालें। आयोग ने एक घंटा समय बढ़ा दिया है। इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक मशीन से होगा। मतदान करते समय पर्ची को भी देख सकते हैं। शत प्रतिशत मतदान करेंगे तभी सशक्त लोकतंत्र बनेगा। नगर पालिका ने काफी सुधार किया है। विकास के कार्य होते रहेंगे। कहा कि स्वच्छता व मतदान में सहयोग कर रिकॉर्ड बनाएं। अपर जिला अधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक फरवरी से शुरू किया गया था जो अंतिम चरण में है। किसी प्रकार की नकारात्मकता न रखें। परिवार सहित मोहल्ले के साथ जाएं और मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने कहा कि मतदान के दिन रविवार है। अधिक से अधिक मतदान कर प्रतिशत बढाएं। विकल्प के रूप में पैन कार्ड, पासबुक, ड्राइवरी लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड आदि से भी वोट डाल सकते हैं। रामविशाल ने धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी से कहा कि सभी लोग 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करेंगे। मतदाता जागरूकता रैली में डीआईओएस बलिराज राम, रामअचल कुरील, सफाई निरीक्षक कमलाकांत, स्वच्छता समन्वय शिवा कुमार, स्वीप आइकॉन सुरेश प्रसाद, लालमन लाल, कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महासचिव शंकर प्रसाद यादव, अनिल शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, तेजबली सिंह, बद्री विशाल यादव, रामप्रसाद, मधुसूदन मिश्रा, गिरजेश श्रीवास्तव, एड राजकुमारी, बीएलओ ममता देवी, संगीता देवी, दिनेश सिंह, सुषमा जायसवाल आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post