सोनभद्र। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सरकार द्वारा हर महीने जिले भर में मुफ्त का राशन बांटने वाले कोटेदार, कमीशन न मिलने से परेशान हैं। बताया जाता है कि ग्राम पंचायतो व नगर पंचायतों में महीने में एक बार नहीं वल्कि दो-दो बार सभी राशन कार्डधारकों को, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत सुबह से लेकर शाम तक, कड़ी मेहनत करकेकार्ड धारकों को, मुफ्त राशन बांट रहे हैं। निशुल्क का राशन बांटते-बांटते जो कोटेदारों के खाते में कमीशन आना था, वह भी विगत कई माह से अभी तक उनके खाते मे नहीं आया। यहां यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कोटेदार अपनी जेब से कब तक राशन की दुकान में पैसा लगाएंगे और राशन बांटते रहेंगे। कोटेदारों के लिए मजबूरी यह बनी हुई है, कि उन्होने अपने पूरे जीवनकाल में इसके अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं किया है आखिर कोटेदार, ना तो वह सरकार की आदेशों की अवहेलना कर सकते हंै और ना ही अधिकारियों की, इसलिए कोटेदार बेबस लाचार और मजबूर होकर चुपचाप सब कुछ सहन कर अपने कार्य को कर रहा है, अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर कोटेदारों की सहनशीलता कब तक बांधी रहेगी वह भविष्य के गर्त में है। उधर खाद्यान्न इंस्पेक्टर शशीकांत मौर्या ने बताया कि सभी कोटेदारों कि खाद्यान्न के कमीशन की फाइल भेजी जा चुकी है, जल्द ही कमीशन की धनराशि कोटेदारों के खाते में जमा करा दिया जाएगा। कुछ लोगों का आरोप है कि लाभार्थियों को दिनांक का हवाला देकर कुछ कोटेदार राशन हजम कर जा रहे हैं। यदि ऐसा है तो विभागिय कर्मचारियों को जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे लाभार्थियों को राशन मिल सके।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post