करमा/सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कई गांवों मे बृहस्पतिवार को अचानक बारीश होने के साथ ही ओले गिरने से किसानों की फसलों को काफी क्षति हुई है। जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर मे गरज चमक के साथ वर्षा होने लगी। कुछ समय बाद ओले गिरने लगे शुरू में तो मटर के रूप में गिरे परंतु छड़ भर में 25 ग्राम से 50 ग्राम के लगभग ओले गिरने लगे और देखते ही देखते ओले से खेत भर गये सड़के ओलों की चादर ओढ़ लीं। लगभग 20 मिनट तक ओले गिरने से किसानों की दलहनी, तिलहनी सहित गेहूँ की बालियों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। क्षेत्र के कसया, केकराही, बारी महेवा, पगिया, खैराही, पांपी किसानों की मानें तो सरसों, मटर, रहर, चना पूरी तरह बरबाद हो गया है। गेंहू की बालियां कट गई। फूल झड़ गए हैं। अब भरपाई कैसे होगी, कर्जा से मुक्ति कैसे मिलेगी इस समस्या से किसान अपने को असहज महसूस करने को विवश हो उठे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post