फतेहपुर। कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की हत्या से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की आवाज उठाई।बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने गुस्से का इजहार करते हुए प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बताया कि बीस फरवरी को कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। जिससे पूरे देश का हिंदू अत्यंत क्रोधित एवं व्यथित है। बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई प्रांतों में भी सैकड़ों हत्याएं की गई हैं। कहा कि हिंदुत्सव पर खतरा मंडरा रहा है। हिंदू नौजवान अब इन जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आतुर हो रहा है। समतामूलक समाज और समरस समाज के निर्माण के चक्कर में हिंदू अपने अस्तित्व को खोता नजर आ रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण देश का हिंदू नौजवान आक्रोश से भरा हुआ है। चेतावनी दिया कि कहीं हिंदू समाज अपनी व अपनों की सुरक्षा हेतु जैसे को तैसा उत्तर देने के लिए विवश हो जाए। राष्ट्रपति से मांग किया कि हर्षा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करके फांसी की सजा सुनिश्चित की जाए। जिससे आम हिंदू जनमानस में भी सुरक्षा का भाव जग सके। इस मौके पर प्रशांत पुरवार, मोनू सोनी, राहुल अग्निहोत्री, रूद्र कश्यप, हिमांशु मिश्रा, पंकज कसेरा, जीतू हयारण, हिमांशु दीक्षित, मिन्टू सोनी, प्रिंस गुप्ता, विष्णुकांत, अमित शर्मा, करन सोनी, हरी बाबू भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post