माई बाडी बुक का उद्घाटन, किशोरों के बीच किया वितरण

फतेहपुर। वल्र्ड विजन इंडिया 12 ग्राम पंचायतों के 31 गांवों में हसवा प्रखंड के बच्चों, परिवारों और समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आजीविका और बच्चे के पालन-पोषण के क्षेत्र में लगातार सशक्त बना रहा है और परिवार और समुदाय में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। गुरूवार को प्रोग्राम मैनेजर ने माई बाडी बुक का उद्घाटन किया तत्पश्चात 2500 किशोरों के बीच पुस्तक का वितरण करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का संस्थाओं से आहवान किया। क्षेत्र विकास कार्यक्रम कार्यालय में मीसा, हसवा, रामपुर व एकारी के बच्चों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम माई बाडी बुक का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने बाल संरक्षण हितधारकों के साथ अच्छी और रचनात्मक बातचीत की। बच्चों से संबंधित विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से कम उम्र में बाल विवाह, लिंग आधारित मुद्दों, डब्ल्यूसीडी विभाग के तहत उच्च शिक्षा सुविधाओं और अंत में समुदाय और समाज में बच्चों की सुरक्षा को मंजूरी दी।इस प्रक्रिया में प्रोग्राम मैनेजर स्टीव डेनियल राव ने टीम के सदस्यों जितेंद्र, सैमुअल, सिरिल, रोहन, हरीश और अन्य के साथ पूरे आयोजन की सुविधा प्रदान की। स्टीव डेनियल ने बताया कि पुस्तक में आत्म विकास के विभिन्न विषय हैं। उन्होने सीडब्ल्यूसी, डीसीपीयू और चाइल्डलाइन से बच्चों का मार्गदर्शन जारी रखने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों में राजेन्द्र प्रसाद साहू, रामकृष्ण पाण्डेय, कल्पना मिश्रा, चाइल्ड लाइन संचालक बीपी पांडेय, केन्द्रीय समन्वयक अजय चैहान, डीसीपीयू अधिकारी धीरेन्द्र अवस्थी उपस्थित रहे।