बहराइच। विधानसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान से 72 घण्टे पूर्व व्यय अनुवीक्षण तथा आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शान्ति अवधि हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पूरी संजीदगी के साथ लागू करें तथा आदर्श आचार संहिता तथा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों, स्टैटिक सर्विलांस टीमों को क्रियाशील रखा जाय तथा वाहनों इत्यादि की सघन जॉच भी की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय तथा अन्तर जनपदीय सीमा पर विशेष चैकसी बरती जाय। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। डीएम ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए ट्राईसाइकिल/व्हीलचेयर व सहयोगी के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं भी सम्पन्न करायी जायें। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाता पर्ची वितरण कार्य के बारे में भी लोगों से जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए प्ररित भी किया जाय तथा मतदाताओं को ईपिक व आयोग द्वारा सुझााये गये विकल्पों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों यह भी निर्देश दिया कि शान्ति अवधि तथा मतदान के दिन आयोग को प्रेषित की जाने वाली सूचना के ससमय प्रेषण हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग की मंशानुरूप वेबकास्टिंग के लिए भी सभी सम्बन्धित बूथों पर माकूल बन्दोबस्त किये जायें तथा मॉडल बूथों सहित अन्य सभी बूथों की पर्याप्त साफ-सफाई तथा अन्य प्रबन्ध भी सुनिश्चित कराये जायें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मचारियों को इस बात का सुझाव दिया जाय कि मौसम के अनुरूप अपने साथ गर्म कपड़े तथा आवश्यक दवाएं इत्यादि अवश्य ले जायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया गया कि पोलिंग बूथों पर पहुॅचने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था समय से कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र व एसएसपी श्री चैधरी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था अवश्य करायें ताकि देर शाम तक मतदान चालू रहने की दशा में कार्मिकों व मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। डीएम व एसएसपी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। सभी अधिकारी व कर्मचारी बुलन्द हौसलों के साथ निर्भीक होकर अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व न्यायिक सुभाष सिंह धामी, पयागपुर के दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post