जौनपुर । विधानसभा निर्वाचन के 09 विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षकगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार में बूथों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वीवीपैट और क्रिटिकल बूथों के लिए माइक्रो ऑब्जवर्स का रेंडमाइजेशन एनआईसी में हुआ।जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष मौर्य ने रेंडमाइजेशन किया और विधानसभावार की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि चुनाव प्रचार-प्रसार भारत निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों के अनुसार ही करे और खर्च की सीमा का ध्यान रखे साथ ही रजिस्टर अपडेट करते रहे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की दशा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एजेण्ट कोविड सेकेंड डोज अनिवार्य रुप से लगवा ले और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसके अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर प्रतियोगिता, गीट-नाट्य, कहानी, हस्ताक्षर अभियान, मेंहदी, स्लोगन, बाइक रैली, वोट करेगा जौनपुर रिंगटोन, सोशल साइट फेसबुक, ट्यूटर के माध्यम से मतदाता को जागरुक करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। बैठक में मल्हनी के प्रेक्षक पवित्र मंडल , मुंगराबादशाहपुर के प्रेक्षक टी आनंद, निर्वाचन क्षेत्र बदलापुर के प्रेक्षक अजय नाथ झा, केराकत के प्रेक्षक धीरेंद्र, विधानसभा जफराबाद के प्रेक्षक सचिन राना, शाहगंज की प्रेक्षक एसपी भगोरा, क्षेत्र मछलीशहर के प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन, सदर के प्रेक्षक हिमांशु कौशिक, मडियाहॅू के प्रेक्षक मेघू बरैक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, समस्त रिटर्निंग आफिसर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post