हर कंपनी में मैनेजर (प्रबंधक) की जरुरत पड़ती है। एक अच्छा मैनेजर अपनी नई टीम में शामिल होने में समर्थ होता है, और होने वाले कार्यों या तरीको में आवश्यक छोटे मोटे परिवर्तन कर के काम को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने में सहायक होता है। एक प्रकार से देखा जाये तो उसे टीम वर्क में कुशल होना होता है। अच्छे मैनेजर इस प्रकार बने :लोगों को प्रेरित करें: कर्मचारियों को हमेशा अच्छे काम के लिए प्रेरित करें। कंपनी को क्या चाहिए उन्हें साफ-साफ बताएं और वे अपना कामन कैसे परफेक्ट करें इस बात को भी समझाए। नियमित रूप से अपने कर्मचारियों से पूछे कि उन्हें अपनी जॉब कैसी लग रही है। उन्हें आपके साथ ईमानदारी बरतने के लिए प्रोत्साहित करें। फिर उन्होंने आपको जो कुछ बताया है उसके अनुरूप एक्शन लें।अच्छा महसूस करवाएं: एक सफल मैनेजर में अपने कर्मचारियों की अच्छी बातों और क्षमताओं को पहचान लेने की अच्छी समझ होती है और वह समय समय पर इन बातो के लिए उनकी सराहना करता रहता है। अपने कर्मचारियों की योग्यताओं की सराहना सार्वजनिक और निजी दोनों स्थतियों में प्रयास करें।सही कार्य पर प्रशंसा करें: समय समय पर अपने कर्मचारियों के पास जाइए और कह दीजिये। वह मेहनती हैं; वो बहुत अच्छे ढंग से दूसरों को प्रेरित करते हैं; वो आसानी से नई चीजें सीख सकते हैं। इस प्रकार उनका उत्साह बढ़ेगा। हर बात सीधे तौर पर कहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post