द. कोरिया में 5 से 11 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन

सोल | दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए देश के दवा सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को पहली बार पांच वर्ष से लेकर 11 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है।खाद्य और औषधी सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार फाईजर और बायोनटेक द्वारा विकशित दो खुराक वैक्सीन को पांच से लेकर बारह वर्ष के किशोरों को लगाने के लिए मान्यता दी गयी है।