सोनभद्र। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षकगण व टी0के0 शिबु जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी व अमरेन्द्र प्रसाद सिंह डीआईजी,पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान 400-विधान सभा घोरावल के प्रेक्षक रणधीर कुमार, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज के प्रेक्षक ई0 श्रीधर, 402-विधान सभा ओबरा के प्रेक्षक घनेन्द्र भान चतुर्वेदी, 403-विधान सभा दुद्धी मृदुल कुमार महन्ता, समस्त विधान सभाओं के पुलिस प्रेक्षक एस0वी0 पाठक ने जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षकगण ने अधिकारियों से कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण मतदान, मतगणना, माइक्रो आब्जर्वर, जोनल,सेक्टर के प्रशिक्षण के सम्बन्ध मेें मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार स्वीप,सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इसी प्रकार मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी,एम0सी0एम0सी0 के माध्यम से की जा रही निगरानी के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी न्यायिक भानु प्रताप सिंह से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार से मतपत्र, बैलेट पेपर के माध्यम से कराये जाने वाले मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि दिनेश कुमार गुप्ता से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार से डिस्ट्रिक्ट प्लान कम्यूनिकेशन, ईवीएम का प्रशिक्षण एवं रख-रखाव, कन्ट्रोल रूम, काल सेन्टर शिकायत, चुनाव में लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सम्बन्धी, समस्त सूचनाओं के प्रेषण, आदर्श आचार संहिता सहित निर्वाचन से सम्बन्धित की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात प्रेक्षकगण ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी तिथि पर होने वाले विधान सभा चुनाव को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायें। बैठक का सफल संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह ने किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष कुमार दूबे, सभी विधान सभाओं के रिटर्निंग आफिसर सहित निर्वाचन ड्यूटी मंें लगाये गये नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post