ग्रामीणों को जोड़ने में बैंक सखी की भूमिका अहम

बहराइच। इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चयनित 22 महिलाओं के वन जीपी, वन बीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर इण्डियन बैंक के निदेशक ए.के. गुप्ता द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर निदेशक ने बी.सी. सखी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सखी ईमानदारी से ग्रामीण इलाकों में जहां पर लोग बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं, वहां लोगों को बैंक से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बी.सी. सखी बैंक तथा ग्रामीण ग्राहकों के मध्य एक ऐसे सेतु का कार्य करने जा रही हैं जिसमें ग्राहकों को भी सन्तुष्टि प्राप्त होगी और सुदूर क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को उनके घर पर ही बैंक के कार्य भी हो सकेंगें। उन्होंने बताया कि बैंक अपने प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से न केवल प्रशिक्षित की नहीं करता बल्कि जरूरत मंद लोगों को वित्तीय मदद भी करती है।