लोकतंत्र मज़बूती के लिए मतदाता आज करेंगे वोट की चोट

फतेहपुर। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में से एक विधानसभा चुनाव 2022 को सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को जनपद के 1400 मतदान केंद्रों के 2238 बूथों के लिए शांतीनगर स्थित विज्ञान भवन से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों के लिये रवाना की गई।पोलिंग पार्टियो की रवानगी के दौरान व्यवस्थाओं को परखने के लिये जिलाधिकरी/जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने विज्ञान भवन पहुंचकर जायज़ा लिया। इस दौरान अव्यस्थाओं को दूर करने का निर्देश दिया। कल (आज) जनपद की सभी छह विधानसभाओं में वोट डालें जाएंगे। सत्ताधारी दल भाजपा, मुख्य विपक्षी दल सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक दलों व निर्दली समेत 66 उम्मीदवार अपने भाग आज़मा रहे है। इनमें महिला उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रही है। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनपद के 1025901 पुरुष 873587 महिला व 83 अन्य मतदाता समेत कुल 1899571 मतदाता करेंगे। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व निर्वाध रूप से सम्पन्न कराए जाने लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को सुव्यवस्थित तरीके से रवाना किए जाने के लिए लगभग पंद्रह दिनों से विज्ञान भवन में तैयारिया की जा रही थीं। जनपद के छह विधानसभाओं के 1400 मतदान केंद्रों के 2238 बूथों पर मतदान किया जाना है। पोलिंग पार्टियो की रवानगी के लिए अधिग्रहीत वाहनों को विधानासभावार व बूथ के लिए चिन्हित किए जाने के पश्चात कार्मिकों की तैनाती कर मतदान के लिए ईवीएम, वीवी पैट मशीन के अलावा चुनाव संबंधित अन्य सामग्रियों को लेकर सुरक्षा कर्मियों के साथ पोलिंग पार्टी बनाकर विधानसभा के बूथ वार रवाना किया। रवानगी के पश्चात मतदान स्थल पर पहुंने के बाद पार्टियां अपने प्रभारी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करेंगी। सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट डाले सकेंगे।