ईयू कमिश्नर से मिले जयशंकर

पेरिस/नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय संघ(ईयू) कमिश्नर(अंतरराष्ट्रीय संबंध) जुट्टा उर्पिलैनेन, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग तथा चेक गणराज्य के वित्त मंत्री जान लिपाव्स्की के साथ विस्तार से बातचीत की।श्री उर्पिलैनेन के साथ अपनी बैठक पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने अफ्रीका में एक साथ काम करने, हरित भागीदारी बढ़ाने और कनेक्टिविटी तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा की। यूई-योंग के साथ बातचीत के संबंध में उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। वहीं क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई। की। और यात्रा को आसान बनाना साझा प्राथमिकता है। उन्होंने साझा चिंता के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।डॉ . जयशंकर ने कहा,“कोरिया गणराज्य के एफएम चुंग यूई-योंग से मुलाकात की।हमारे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत हुए। यात्रा को सुगम बनाना एक साझा प्राथमिकता है। साझा चिंता के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।”विदेश मंत्री ने श्री लिपाव्स्की से भी मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के बाद कहा,“चेक गणराज्य के वित्त मंत्री के साथ अच्छी बैठक हुई। तिकड़ी के हिस्से के रूप में यूरोपीय संघ से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी। द्विपक्षीय संबंधों को सुविधाजनक बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।”