प्रयागराज | सिविल लाइन स्थित स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर पेसर ग्रुप (स्थानीय चिकित्सको एवम् खिलाड़ियो द्वारा दौड़ एवम अन्य आयोजनो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। दौड़ प्रतियोगिता के उपरान्त उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कमला नेहरू असपताल की कैंसर विशेषज्ञ डा० सोनिया तिवारी ने कहा कैंसर का उपचार अब सरल होता जा रहा है, परन्तु समय रहते हम कैंसर के लक्षणों की पहचान कर ले| उन्होंने कहा कि जंक फूड का सेवन कम से कम करने और सादा भोजन का प्रयोग ज्यादा करने से कैंसर की संभावनाएं कम से कम हो जाती है। अन्य चिकित्सको ने भी इस अवसर पर अपने लोगो को कैंसर से पीड़ीत होने पर इलाज के सरल और कारगार तरीके बताये जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. सोनिया तिवारी, डॉ. ओ पी शर्मा डॉ. पल्लवी निगम , डॉ. रितु जैन , डॉ.मोहित जैन , डॉ. सपन श्रीवास्तव , डॉ. अर्चना श्रीवास्तव , डॉ. कचनार वर्मा , डॉ. कमल सिंह एवं अन्य कार्यक्रम का संचालन कोर डायग्नोस्टिक्स प्रतिनिधि राजीव शुक्ला ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post