प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा माल भाड़ा लदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए POL, Cement, Foodgrain एवं Ballast का लदान करने वाली कंपनी के प्रतिनिधिओं के साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक की अध्यक्षता में दिनांक 04.02.2022 को विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यालय द्वारा बैठक आयोजित की गई। इसमे श्री शैलेंद्र कपिल (प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक),बिप्लव कुमार (प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक), पी0 के0 ओझा (मुख्य मालभाड़ा परिचालन प्रबन्धक), अविनाश कुमार मिश्रा (मुख्य यातायात योजना प्रबन्धक), अनु मणि त्रिपाठी (मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/भाड़ा विपणन), हिमांशु शुक्ला (उप-मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/दावा) एवं तीनों मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक उपस्थित थे। बैठक मे आईओसी/बाद/मथुरा, हिंदुस्तान पैट्रोलियम/रसूलपुर गोगामऊ, भारत पैट्रोलियम/पनकी/कानपुर, डायमंड सीमेंट/पारिछा, जयप्रकाश सीमेंट/चुनार, अल्ट्राटेक सीमेंट/बारा, फूडग्रैन एवं बेलास्ट लोडर्स के प्रतिनिधि सम्मालित हुये। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में (जनवरी 2022 तक) 15.45 MT का लदान हुआ जिससे 1599.53 Cr रुपये की आय प्राप्त हुई जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में 13.40 MT की लदान हुई थी जिससे 1429.61 Cr रुपये की आय प्राप्त हुई थी। इस प्रकार लदान एवं आय में पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 15.30% एवं 11.90% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। उत्तर मध्य रेलवे से मुख्यतः POL, Cement, Foodgrain, Container, Fertilizer, DOC एवं Ballast की लदान होती है जिसमे Foodgrain एवं Fertilizer को छोड़कर सभी commodity के लदान में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गयी है। बैठक के दौरान वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बाकी के 02 माह (फरवरी एवं मार्च 2022) मे संभावित माल भाड़े लदान की चर्चा की गयी। बैठक मे मुख्य मालभाड़ा वाणिज्य प्रबन्धक ने ग्राहको से रेल से लोडिंग बढ़ाने का आग्रह किया, जिससे कि बाकी के बचे माह में मालभाड़ा लदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके एवं साथ ही साथ यह आशवासन भी दिया कि इसके लिए रेल से जो भी मदद चाहिए उसके लिए रेल तैयार है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post