उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निर्वाचन-2022 के व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी कार्यों के लिए गठित है स्थैतिक निगरानी टीम

देवरिया । अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया है कि जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी कार्यों के निष्पादन हेतु विधान सभावार स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया गया है। वर्तमान में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसके कम जनपद में मतदान 07 मार्च 2022 को होना है। स्थानीय प्राधिकारी के उक्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के कार्यों के निष्पादन हेतु भी विधान सभावार वीडियो निगरानी टीम का गठन किया जाना है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित स्थैतिक निगरानी टीम के सदस्यों के द्वारा ही स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निर्वाचन-2022 के व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी कार्यों को भी सम्पन्न कराया जायेगा।स्थैतिक निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाली नकदी अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों असामाजिक तत्वों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाली किसी वाहन में रू० 50000 से अधिक नकदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब हथियार अथवा 10000 रूपये के मूल्य से अधिक के ऐसी उपहार ले जायी जा रही है, जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिय जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर कानूनी वस्तुए पाई जाती है तो यह जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी कार्यवाही के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया जायेगा जाय किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। स्थैतिक निगरानी टीम अपनी दैनिक गतिविधि रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करेगी तथा उसकी प्रतिलिपि रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी, साधारण प्रेक्षक एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को देगी।