सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन,2022 में नामांकन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए जनपद में सम्पन्न करायी जायेगी, इसके लिए अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है, जिसमें शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा, श्याम प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर सोनभद्र को डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर स्मृतिद्वार से हाईवें के दोनों तरफ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु तैनात किया गया है। इसी प्रकार आशुतोष दूबे अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रमीण जलापूर्ति को डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर स्मृतिद्वार पर, भानु प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक को कलेक्ट्रेट गेट के व्यवस्था हेतु स्थल निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से राकेश सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को कलेक्ट्रेट कैम्पस के अन्दर सम्पूर्ण नामांकन स्थल शान्तिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नाम निर्देशन 10 फरवरी बृहस्पतिवार से 17 फरवरी बृहस्पतिवार तक राजकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर नामांकन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की जाॅच दिनांक 18 फरवरी को किया जायेगा एवं नाम वापसी 21 फरवरी, दिन सोमवार को किया जायेगा। जनपद में नाम निर्देशन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर लोढ़ी सोनभद्र में सम्पन्न करायी जायेगी।