विस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 7 से

सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में किया जायेगा, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 6 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक चलेगा। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षणं 6 फरवरी को प्रथम पाली में 10.30 बजे से 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2.बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा, प्रत्येक दिवस में 1 हजार 20 कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रथम पाली में 510 एवं द्वितीय पाली में 510 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा 4 दिवस में कुल 4 हजार 80 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण स्थल पर प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 1.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर पार्टी कोडवार निर्धारित काउण्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने निर्धारित कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई कर्मी अनुपस्थित रहता है, तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।