वैक्सीनेशन के प्रथम डोज़ में शतकवीर हुआ जनपद बहराइच

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में संचालित कोविड वैक्सीनेशन अभियान में आमजन की सक्रिय सहभागिता, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के सार्थक प्रयास तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किये गये रचनात्मक सहयोग, धर्मगुरूओं, स्वैच्छिक संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के सम्मिलित एवं भगीरथ प्रयास से प्रथम डोज में 100 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने पर जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा सभी नागरिकों व अन्य सम्बन्धित को बधाई देते हुए इस दिशा में किये गये प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की है। जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने बताया कि शासन स्तर पर निवर्तमान व वर्तमान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निरन्तर पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन तथा समीक्षा के परिणाम स्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में बहराइच जैसे पिछड़े जनपद द्वारा प्रथम डोज़ में 100 प्रतिशत, द्वितीय डोज़ में 74.31 प्रतिशत तथा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण में 85.45 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित करना जिलाधिकारी के तौर पर मेरे लिए अत्यन्त सम्मान व गौरव की बात है। जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की उपलब्धि यह दर्शाता है कि जनपद के सम्मानित नागरिक में दृढ़ इच्छा शक्ति की कोई कमी नहीं है। यहाॅ के लोगों द्वारा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बढ़-चढ़ कर टीकाकरण सत्रों में स्वयं तो प्रतिभाग किया ही साथ ही दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया गया। जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने कहा कि मुझे यह बताते हुए दिली खुशी हो रही है कि जिले के 46 लाख 19 हज़ार 579 अर्थात 46 लाख से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। डाॅ. चन्द्र ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम शीघ्र ही जनपदवासियों के सहयोग से अवशेष लक्ष्य को भी शीघ्र से शीघ्र प्राप्त कर लेंगे। डाॅ. चन्द्र ने एक बार पुनः जनपदवासियों सहित टीकाकरण कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्टेक होल्डर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की है कि सभी छूटे हुए लोग टीकाकरण करा लें ताकि जनपद पूर्णरूपेण टीकाकरण से आच्छादित हो जाय। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आसन्न 27 फरवरी को लोकतन्त्र के महापर्व में टीकाकरण के सुरक्षा कवच के साथ शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। डाॅ. चन्द्र ने विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों से भी अपील की है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान फ्रेंडशिप स्प्रिट का मुज़ाहरा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रभावी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगे ताकि आगामी निर्वाचन को आयोग की मंशानुरूप स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।