कोलकाता । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नये गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा है कि उनकी फ्रेंचाइजी वैसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी जो किसी भी हालात में खेल सकें। अरूण ने कहा कि मेगा नीलामी के लिए उनकी टीम अपनी और से योजना बनाने में लगी है। अरूण ने कहा कि आपको ऐसे खिलाड़ी शामिल की जरूरत है जो विभिन्न हालात से तालमेल बैठा सकें। दो बार चैंपियन रही केकेआर ने वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल को (12 करोड़ रुपए) और सुनील नारायण को (छह करोड़ रुपये) के अलावा वेंकटेश अय्यर को (आठ करोड़ रुपए) और वरूण चक्रवर्ती (8 करोड़) को बरकरार रखा है। अब टीम नीलामी में 48 करोड़ रुपए की राशि के साथ उतरेगी।उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले अधिकतर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एकदूसरे को खेलते हुए देखा है और ऐसे में उनका अनुभवी अहम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को करीब से देखने के कारण आपको पर्याप्त जानकारी होती है कि वे क्या कर सकते हैं। और इससे आपको तैयार करने और बेहतर फैसले करने में मदद मिलती है और आप मैच के दौरान अधिक प्रभावी योजना बना सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post