सोना महंगा, चांदी की कीमत में तेजी

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को ‎मिल रहा है। शुक्रवार को 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत उछलकर 47,957 रुपए पर हो गई है। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी तेज वृद्धि हुई है। चांदी का दाम 0.40 फीसदी की बढ़त लेते हुए 60,976 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 49,050 रुपये और 49,650 रुपए है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 45,100 रुपए और 45,500 रुपए है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना शुक्रवार को 49,490 रुपए पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,360 रुपए पर बिक रहा है। चेन्नई में एक किलो चांदी की कीमत 65,600 रुपए है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 61,400 रुपए पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 61,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में धातु 65,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।