सोनभद्र। दुद्धी कस्बे में स्थित एक मकान में बुद्धवार की रात घर में सो रहे सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र राजू श्रीवास्तव (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पत्नी का आरोप है कि रात में घर में घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें और पति को मारा पीटा और पति के चेहरे को तकिए से दबाकर, दम घोंटकर हत्या कर दी। चेहरे पर चोट और तकिया से दबाए जाने के निशान भी मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी दिया गया है। मामले में एक सभासद सहित तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं पत्नी बच्चों की मौजूदगी में हत्या के बावजूद सूचना देर से दिए जाने को लेकर, पुलिस परिवार के लोगों की भी भूमिका संदिग्ध मानकर चल रही है। कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम, एएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी राम अशीष यादव के साथ डीआईजी/एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। वहीं फॉरेंसिक टीम की तरफ से कई सैंपल जांच के लिए उठाए गए। बता दें कि दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी ज्वाला प्रसाद स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होने के बाद वार्ड छह में पशु अस्पताल के पास तीन मंजिला मकान बनवाया हुआ थे। तीन बेटों में मझला रामेन्द्र श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ निचले तल पर रहकर लखोटिया कम्प्यूटर सेंटर चलता था। पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोविड की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। वहीं उनका बड़ा बेटा ऊपरी तल और छोटा बेटा बीच वाले मंजिल पर शिफ्ट थे। बड़ा बेटा ज्यादातर फुलवार गांव में ही रहता है। छोटा बेटा राजीव श्रीवास्तव (32) परिवार और बच्चों के साथ दुद्धी में ही स्थाई रूप से निवास कर रहा था।उधर, घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलू से जांच कराई जा रही है। आधी रात हुई घटना की सूचना काफी देर से पुलिस को दी गई। पत्नी बच्चों की मौजूदगी में हत्या होने के बाद सूचना में अत्यधिक विलंब परिस्थितियों को संदिग्ध बना रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि कुछ इसी तरह के रहस्यमयी अंदाज में हाल ही में पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर की भी हत्या कर दी गई थी। कुछ अंतराल के बाद ही रहस्यमई तरीके से की गई दूसरी हत्या ने नगर में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post