लीगल एडवाइजर पद के लिए करें आवेदन

देवरिया । जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश के कम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजनान्तर्गत अत्याचार से उत्पीड़ित व्यक्तियों के लिये अनिवार्य रूप से थानों में एफ0आई0आर0 पंजीकृत होने तथा इस सम्बन्ध में नेशनल हेल्पलाइन को प्रभावी बनने हेतु Legal Advisers (विधि सलाहकार), जो कि मा०उच्च न्यायालय से सम्बन्धित हो तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारों के प्रति प्रयत्नशील रहे हैं, की तैनाती किया जाना है। साथ ही तहसील / क्षेत्र स्तर पर Field level counseller (फील्ड लेवल काउंसलर) की भी तैनाती करायी जानी है, जो पीड़ित व्याक्तियों से समन्वय स्थापित कर अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता को यथाशीघ्र उपलब्ध करायेंगे। फील्ड लेवल काउंसलर राजकीय सेवा निवृत्त ऐसे कार्मिक होंगे, जो इस कार्य हेतु प्रतिबद्ध हो । उक्त पदों पर तैनाती हेतु इच्छुक व्यक्ति  अपना प्रस्ताव / प्रमाण-पत्र तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में उपलब्ध करा दें।उक्त पदों हेतु कोई मानदेय/वेतन/भत्ता देय नही है। सेवा की भावना से उक्त पदों पर इच्छुक व्यक्ति द्वारा कार्य करने हेतु।