गंदगी फैलाने पर हो रही है चालान की कार्रवाई

बांदा। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आयुक्त ने जो अभियान चलाया है, वह रंग ला रहा है। लोगों में स्वच्छता और सफाई की भावना घर कर रही है। यह बात दीगर है कि कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण उन्हें चालान का सामना करते हुए जुर्माना भरना पड़ रहा है। गुरुवार को आयुक्त ने शहर का भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि गंदगी न फैलाएं और कचरे को डंप करते हुए नगर पालिका की गाड़ी आने पर कचरे को पलटें। गंदगी फैलाए जाने पर 11 लोगों का चालान किया गया। आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने नगर में भ्रमण करके देखा कि अधिकांश लोग जागरूक होकर के साफ-सफाई अभियान में सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने कूड़ादान रखा हुआ है और वे कूड़े को उसी में डालते है। अपनी दुकान, घर के सामने या सड़क तथा नाली-नालों में कोई कूड़ा नहीं फेंक रहे है इससे शहर 24 घंटे साफ सुथरा दिखाई दे रहा है। ऐसे सभी शहर वासियों को बधाई एवं आभार जो शहर को साफ सुथरा स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे हैं और अपने घर व दुकान में कूड़ेदान रखे हुए हैं और दिनभर का कूड़ा पैदा हो रहा है उसको उस डिब्बे में सुरक्षित रखते है और नगरपालिका की गाड़ी आने पर उसमे पलट देते हैं। आयुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जो लोग कूड़ा फैला रहे हैं कृपया कूड़ा सड़क, नाला नाली में न फेंके।