फतेहपुर। 27 जनवरी से शुरू नामांकन प्रक्रिया गुरूवार समाप्त हो गई। आखिरी दिन 24 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। भारतीय जनता पार्टी से जहानाबाद सीट के लिए पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल ने पर्चा भरा। वहीं अयाह-शाह विधानसभा से आप से विकास तो लोजपा से नरेंद्र कुमार ने ताल ठोंकी। शांत तरीके से सम्पन्न हुई नामांकन प्रक्रिया से प्रशासन ने चैन की सांस ली। इसकी गवाही पहले इंट्री गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों के चेहरे देते रहे।जहानाबाद विधानसभा सीट से पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र पटेल के अलावा भारतीय समता पार्टी से बृजेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बिंदकी सीट से सबका दल यूनाइटेड की उम्मीदवार रोशनी राजपूत और आम आदमी पार्टी से मनोज कुमार ने पर्चा भरा। सदर सीट से आम आदमी पार्टी के बृजभान, विकास इंसाफ पार्टी से नीरज, जन अधिकार पार्टी से भोला सिंह व निर्दलीय कुलदीप सिंह ने नामांकन पत्र भरा। अयाहशाह सीट से आम आदमी पार्टी के विकास त्रिवेदी दोबारा पर्चा भरने के लिए पहुंचे। लोक जन शक्ति पार्टी से नरेंद्र कुमार, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया से लाल सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुनैना देवी का नामांकन दाखिल हुआ। हुसैनगंज सीट से सबका दल यूनाइटेड के रमेश कुमार के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद सोनी, भूप सिंह व मोहित यादव ने नामांकन कराया। खागा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के विजय कुमार, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया से रामबरन गौतम, सबका दल यूनाइटेड से अरविंद कुमार, समर्थ किसान पार्टी से अनीता देवी, शिवसेना से अजय कुमार व निर्दलीय मैकूलाल, किशन लाल व सुरेंद्र का पर्चा भरा गया। यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार का पहले पर्चा त्रुटिपूर्ण बताया गया। बाद में नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post