पाकिस्तानी कारोबारी का दावा, पाकिस्तान और भारत बैकचैनल से बात कर रहे

लाहौर । पाकिस्तान के बडे़ व्यवसायी में से एक मियां मुहम्मद मंशा ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत बैकचैनल के द्वारा बातचीत कर रहे है, इससे अच्छे नतीजे मिलने के आसार हैं। उन्होंने पड़ोस के देशों के साथ संबंधों में सुधार के महत्व पर जोर दिया है।एक रिपोर्ट में कहा गया कि मंशा ने लाहौर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक मीटिंग में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच चीजें बेहतर होती हैं,तब भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अगले एक महीने में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।मंशा ने दोनों देशों को विवादों को सुलझाने और क्षेत्र में गरीबी से लड़ने के लिए बिजनेस शुरू करने की सलाह दी है।उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान की इकॉनमी में सुधार नहीं हुआ,तब देश को विनाशकारी नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।पाकिस्तान को भारत के साथ व्यापार संबंधों में सुधार कर आर्थिक विकास के लिए एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यूरोप ने दो बहुत बड़े युद्ध लड़े लेकिन आखिर में शांति और क्षेत्रीय विकास के लिए समझौता किया। कोई स्थायी दुश्मनी नहीं है। भारत द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर के आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद से दोनों देशों के बीच ट्रेड संबंध ठंडे बस्ते में चले गए हैं। हालांकि पाकिस्तान ने हाल ही में अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पेश कर भारत के साथ शांति पर जोर दिया था। नई नीति के तहत पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाए जाने की बता कही है।