चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा किये गये डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

प्रयागराज। टीचिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ आरपी वर्मा को नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर साइंस इकोनॉमिक डेवलपमेंट वेस्ट बंगलुरू ने शनिवार को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह कोविड-१९ को देखते हुए आनलाइन आयोजित किया गया। चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. आरपी वर्मा ने सम्मानित किये जाने पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि साहित्य से समाज की सेवा करता रहूंगा जिससे कि समाज का अंतिम व्यक्ति शिक्षित हो सके।उल्लेखनीय है कि चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा आरपी वर्मा एक प्रतिष्ठित कवि ,लेखक, कहानीकार, उपन्यासकार एवं समीक्षक हैं ।शोध कार्य के क्षेत्र में डॉ .आरपी वर्मा व्रज एवं अवधि साहित्य में शोध कार्य कर चुके हैं । प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में तथा शोध ग्रंथों में डॉक्टर वर्मा ने २०० से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन किया जा चुका है । इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉक्टर वर्मा ने ३०० से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन हो चुका है। ११ पुस्तकों का संपादन किया है । शिक्षाविद डॉ. वर्मा ने लेखन के क्षेत्र में भी कीर्तिमान बनाया है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय विषयों सहित अलग – अलग विषयों और महा पुरुषों पर ८० से अधिक पुस्तकों को लिख चुके है ,जो कि उच्च शिक्षा के विद्याथिNयों के पठन-पाठन में सहायक सिद्ध हो रही हैं । उच्च शिक्षा के संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए समाज के गरीब छात्र – छात्राओं को दिशा निर्देशन देते रहते है। साहित्य के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट अवार्ड एवं सम्मान डॉ आरपी वर्मा को समय-समय पर मिलता रहा है। शिक्षाविदडॉ. वर्मा को कई अवार्ड मिले हैं जिनमें प्रमुखता: इस प्रकार डॉक्टर रसाल सम्मान अवार्ड , केसरी नारायण शुक्ल अवार्ड ,साहित्य सेवा अवार्ड ,शिक्षक  अवार्ड, भारतेंदु हरिश्चंद्र अवार्ड ,राष्ट्रभाषा गौरव अवार्ड ,सरस्वती अवार्ड ,भारत गौरव अवार्ड, ग्लोबल एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड, विद्या रत्न अवार्ड, विद्या सागर अवार्ड,राष्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार, इंटरनेशनल स्टेटस अवॉर्ड फॉर इलेलेकचुअल पपूल, इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर टैलेंटेड परसन, बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवॉर्ड, भारती शिक्षा रत्न अवॉर्ड, बेस्ट सिटीजन अवार्ड फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट अवार्ड,डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सद्भावना अवार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड, रविंद्रनाथ टैगोर हिंदी लिटरेचर अवॉर्ड, ग्लोबल एचीवमेंट अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय अहिंसा समाजिक पुरस्कार ,डॉ. बाबा साहब अंबेडकर राष्ट्रीय अवार्ड, लॉर्ड बुद्धा गोल्ड अवार्ड ,डॉक्टर शंभू नाथ चतुर्वेदी विशिष्ट अवार्ड ,एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड ,बेस्ट सिटीजन अवार्ड,तथा मुंशी प्रेमचंद अलंकरण आदि सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं ।डॉ.वर्मा मूलता अंबेडकर नगर जिले. के रहने वाले हैं डॉ.वर्मा की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी ,संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, तथा लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से डी.लीट् हैं। डॉ.वर्मा राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा उन्नाव में हिंदी -विभाग में अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।