कौशाम्बी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यूपी चुनाव के लिए वर्चुअल रैली के जरिए जनता से संवाद स्थापित किया। जहां हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री का लाइव संवाद सुना तो वहीं मोबाइल पर इंटरनेट मीडिया के जरिए भी लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुनते नजर आए। प्रभावी मतदाता संवाद का कार्यक्रम मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के पश्चिम शरीरा के दंगल मैदान में आयोजित किया गया । प्रधानमंत्री का प्रभावी मतदाता संवाद सुनने के लिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली को लेकर सुबह से ही कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचने लगे थे। कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ पश्चिम शरीरा के दंगल मैदान में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद भाजपा महामंत्री संजय जयसवाल ने कहा कि यूपी में सरकार ने विकास की गंगा बहा रखी है। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है। विधानसभा प्रभारी लल्लू लाल कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित हैं। सरकार ने सिराथू सहित प्रदेश में दर्जनों विकास कार्यो को कराकर सबका ध्यान रखा है विधायक लाल बहादुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। अरुण अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गुंडागर्दी खत्म करने का काम किया है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद तमाम भाजपा नेताओं ने अपने अपने विचार रखे वही प्रधानमंत्री ने एलईडी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कराए गए जनहितकारी योजनाओं को गिनाते हुए विधायक लाल बहादुर को मंझनपुर विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा समर्थन की अपील की कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संजय जयसवाल शशि प्रकाश कमल कुशवाहा दिनेश पांडेय संतोष विधानसभा प्रभारी लल्लू लाल कुशवाहा उदयन सिंह सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post