कोविड टीके की दोनों डोज लगवाएं पोलिंग व काउंटिंग एजेंट

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन को लेकर रिटर्निंग आफीसर/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए कहा कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए पोलिंग व काउंटिंग एजेंट दोनों टीकें अवश्य लगवाएं। मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दी जाएगी। वहां से राजनीतिक दल सूची देख सकते हैं।
विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने उप्र विधान परिषद निर्वाचन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों व पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि निर्वाचन सूची के दावे व आपत्ति सात फरवरी तक कर सकते हैं। निर्वाचन संबंधी सभी अभिलेख एवं दस्तावेज का भली-भांति अध्ययन कर लें। ताकि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा न हो। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी संशय होने पर वह एडीईओ, डिप्टी डीईओ, एडीएम या उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0 विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर नंदकुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी कानपुर देहात ज्ञानेश्वर प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर कुंदन राज कपूर, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह गौतम भाजपा, देवेन्द्र गौतम बसपा, दीपक कुमार बसपा, राजीव लोचन निषाद कांग्रेस, सुरिजपाल रावत सपा, फूलचन्द सीपीआई मौजूद रहे।