दोआबा में छठवें दिन इक्कीस प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन दोआबा में दलीय व निर्दलीय समेत इक्कीस प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरा। नामांकन कराने वालों में गठबंधन प्रत्याशी राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, सदर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह भी शामिल रहे।बुधवार को निर्धारित समय से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने पर्चे दाखिल करने पहुंचे। जहानाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विनीत कुमार पटेल, कांग्रेस से कमला देवी, अरजन अधिकार दल से राम गोपाल उत्तम, विकासशील इंसान पार्टी से संतोष साहिनी ने नामांकन कराया। वहीं सभीजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पासवान के साथ प्रत्याशी रामशरन साहू ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। आजाद समाज पार्टी से राम खेलावन व जन अधिकार पार्टी से अनूप सचान ने नामांकन पत्र भरा। बिंदकी विधानसभा में अपना दल सोनेलाल व भाजपा गठबंधन से राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने पर्चा दाखिल किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गंगा विशुन के अलावा निर्दलीय प्रिया देवी ने नामांकन कराया। सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक विक्रम सिंह, जन अधिकार पार्टी से भोला सिंह, कांग्रेस से मोहसिन अहमद, बहुजन मुक्ति पार्टी से फूल सिंह लोधी ने नामांकन कराया। अयाह-शाह विधानसभा से कांग्रेस की हेमलता पटेल, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाज पार्टी से विनोद कुमार ने नामांकन किया। हुसैनगंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अब्दुल राजिक के अलावा निर्दलीय मो. हारिश से पर्चा दाखिल किया। खागा (सु.) विधानसभा से विकासशील इंसान पार्टी से नीलम सोनी व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अजय चैधरी ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से नामांकन स्थल के साथ-साथ आस-पास से चैराहों पर लगे बैरियरों में पुलिस बल की तैनाती रही।