कौशाम्बी। जय जवान जय किसान मंच के संयोजक समर्थ किसान पार्टी के चायल उम्मीदवार सुशील जय हिंद ने मंगलवार को बसुहार पूरे घासीराम कटनी और बेर गांव में जनसंपर्क किया और लोगों को बताया कि जो राष्ट्रीय पार्टी के नेता लोग हैं वह करोड़ों रुपए लेकर प्रत्याशी तय करके आपके बीच में भेज रहे हैं वह प्रत्याशी कभी भी आप का भला नहीं कर सकता है इन मौकापरस्त नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देना होगा और गरीबों को न्याय दिलाने के लिए ईमानदार लोगों को आगे आना होगा उन्होंने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हम सदैव तैयार रहें हम किसान के बेटे हैं किसानों के लिए सदैव तैयार रहते हैं बड़े-बड़े माफिया बड़े बड़े पैसे वाले लोग कभी भी गरीबों की बात नहीं सुन पाएंगे ना गरीबों की बात कर पाएंगे उन्होंने कहा कि आइए कुछ नया करें देश को बचाएं समाज को बचाएं कोविड के नियम को ध्यान में रखते हुए आज जय जवान जय किसान की टीम ने किसानों के बीच में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया और विश्वास दिया कि आपके सुख दुख में हम सदैव खड़े रहेंगे आज की टीम में लवकुश पाल त्रिपुरारी पाल हर्ष त्रिपाठी मनजीत बब्बू अंकित चौहान आदित्य चौहान सुनील यादव अघोरी नरेश चौहान अमित सिंह जनवरी अन्य लोग मौजूद रहे
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post