प्रयागराज | मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध करने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल द्वारा शिकोहाबाद – फर्रुखाबाद खंड के सिग्नलिंग उपकरणों के आधुनिकीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस खंड के नीमकरोरी स्टेशन पर 20 रुट के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य गत दिवस पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही इस खंड के सभी पांच स्टेशनो के सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण का कार्यं पुरा हो गया है । इस स्टेशन पर लगे मैकेनिकल इंटरलॉकिंग को हटाकर, हिटाची का इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगाया गया है जिससे इस स्टेशन से ट्रेनों का आगमन – प्रस्थान अब सुचारु रूप से हो रहा है। पावर सप्लाई के निर्बाध आपूर्ति के लिए इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम लगाया गया है। सिग्नलिंग उपकरणों की विफलता की स्थिति में विफलता के कारणों का पता लगाने में अधिक समय न लगे तथा मानव श्रम की भी बचत हो, इसके लिए सिग्नलिंग उपकरणों के डाटा को एनालिसिस करने के लिए डेटालॉगर स्थापित किया गया है। स्टेशन मास्टर कक्ष में 40 इंच के दो बड़े ऑपरेटिंग VDU लगाया गया है जिससे ट्रेन सञ्चालन अब बिलकुल आसान हो गया है। इस स्टेशन पर 16 DCTC के साथ फ्रॉस्चर की 14 MSDAC एक्सल काउंटर ट्रैक सर्किट लगाया गया है. स्टेशन यार्ड में 4 पॉइंट मशीन, 12 मेन सिग्नल तथा 2 शंट सिग्नल लगाए गए है। नीमकरोरी – फर्रुखाबाद ब्लॉक सेक्शन के लिए आधुनिक ब्लॉक वर्किंग प्रणाली UFSBI लगाया गया है जो की ड्यूल एक्सल काउंटर आधारित है तथा ऑटो रिसेट प्रणाली से लैश है। इससे इन दो स्टेशनों के बीच इस खंड पर पहले टोकन ब्लॉक उपकरण लगा था। इसके साथ ही अब शिकोहाबाद – फर्रुखाबाद सेक्शन में टोकन इंस्ट्रमेंट आधारित ब्लॉक वर्किंग पूरी तरह से समाप्त हो गया है। इसका सीधा लाभ इस खण्ड में चलने वाली ट्रेन के यात्रियों को होगा । सिग्नल विभाग द्वारा किये गए उपर्युक्त सराहनीय कार्य से रेल गाडियों के समय पालन में काफी सुधर आएगा तथा मालगाड़ियो के एवरेज स्पीड में भी बढ़ोतरी हो सकेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post