प्रयागराज | मोनी अमावस्या के स्नान पर्व पर जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवकों का योगदान माघ मेला 2022 के तीसरे और अति महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्वयं सेवकों के साथ ही खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों से भी हजारों स्वयंसेवकों ने स्नान के लिए आए जनमानस का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई/ सभी स्नान घाटों के अतिरिक्त पांटून पुलों, मेला प्रवेश द्वार ,निकास द्वार, एवं बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी स्वयंसेवकों ने यातायात में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया /समिति के कैंप कार्यालय पर निशुल्क भोजन के अतिरिक्त निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का कार्य भी डॉक्टर भंवर सिंह, डॉक्टर संतोष सिंह ,डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा किया गया/ निशुल्क औषधि वितरण में जर्मन रेमेडीज के विष्णु विश्वकर्मा एवं डॉक्टर भंवर सिंह द्वारा औषधि की व्यवस्था की गई/ युवा महिला टीम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने मेले में स्वयं सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से किया/ समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मेले में आए हुए जनमानस की सेवा में लगे रहने की प्रेरणा देते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करने का संदेश भी सभी स्वयंसेवकों को दिया /कैंप के संचालन में संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र ,विधिक सलाहकार लक्ष्मी कांत मिश्रा, यातायात प्रभारी कुलदीप घर, भावना त्रिपाठी ,विशाल श्रीवास्तव ,प्रशांत सिंह ,रमेश मिश्र ,शोएब आलम आदि का विशेष योगदान रहा /सचिव ने बताया की पूरे माघ मेला के स्नान पर्वों पर समिति के स्वयंसेवक जनता एवं प्रशासन का सहयोग इसी तरह करते रहेंगे |
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post