चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर पांच राघवपुरी सीतापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। चैपाल में 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान अवश्य करने की अपील की है।जिलाधिकारी ने कहा कि गत चुनावों में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान जरूर करें। इस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। बूथ लेवल ऑफीसरो से कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह 21 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं उनके नाम अवश्य मतदाता सूची में जुड़वा दें। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदान करेंगे तो यहां से प्रत्याशी चुनकर विधानसभा पहुंचेंगे। भारतीय संविधान में यह अधिकार दिया गया है कि सभी लोग समान मताधिकार का निष्पक्ष व भयमुक्त होकर प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमैनों के द्वारा मतदाता पहचान पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा मतदान के लिए और विकल्प भी दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर मतदान करने से पहले विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के बारे में जानना चाहते हैं तो अब यह काम काफी आसान है। निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप नो योर कैंडिडेट लांच किया है। इसकी मदद से घर बैठे प्रत्याशियों के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, एसआई नगर पालिका केके शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिवा, सभासद जागेश्वर प्रसाद यादव, मुन्नालाल सोनकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल आफिसर आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post