भारी मात्रा में गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

बांदा। यूपी-एमपी सीमा में सघन चेकिंग कर रही कालिंजर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सोमवार की रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो से 67 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया। इसके साथ ही पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि मप्र से गांजा लगाकर विधानसभा चुनाव के दौरान इसे खपाने की तैयारी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हलचल मच गई। सभी तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।यूपी और एमपी सीमा पर सोमवार की रात को कालिंजर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। सतना की ओर से आ रही स्कार्पियो को पुलिस ने रोका। चेकिंग के दौरान छह बैग बरामद हुए, जिनमें सूखा गांजा भरा हुआ था। बरामद गांजे का वजन 67 किलो 400 ग्राम बताया गया। पुलिस ने स्कार्पियो में सवार नौशाद अहमद पुत्र गफ्फार अहमद व निजामुद्दीन पुत्र हिसामुद्दीन निवासी हुसैनिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, पुष्पेन्द्र यादव पुत्र बलबीर निवासी मकराव थाना मौदहा, आसिफ पुत्र रहीम निवासी अरतरा चैराहा थाना मौदहा, आमिर पुत्र बदरुद्दीन निवासी देवी चैराहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि यह सभी गांजा तस्कर है और आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में गांजा को खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने स्कार्पियो के साथ ही चार मोबाइल फोन और गंजा को कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कालिंजर सर्फुद्दीन, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, हिमान्शू और संजीव कुमार थाना कालिंजर शामिल रहे।