सड़क हादसे में धू-धूकर जला लोडर, चालक की जिन्दा जलकर मौत

बांदा। सोमवार की रात को कोहरे के कारण तेज रफ्तार लोडर सड़क किनारे खड़ी धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ा, जिससे लोडर में आग लग गई। आसपास मौजूद किसानों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब तक आग पर काबू पाया जब तक चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद हमीरपुर मुस्करा थाना क्षेत्र के छानी बांध बुंदेला गांव निवासी मुकेश सेन (30) पुत्र सरमन सेन सोमवार की रात बबेरू से खाली लोडर लेकर वापस गांव जा रहा था। तभी पपरेन्दा गांव के पास तेज रफ्तार लोडर सड़क किनारे धान से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़ा। इससे लोडर में आग लग गई। जोरदार टक्कर की वजह से चालक लोडर में ही फंस गया। आग की लपटें देख आसपास मौजूद किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष चिल्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक लोडर में फंसे चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला। मोबाइल नंबर पर घरवालों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई राजेंद्र सेन ने बताया कि मुकेश 300 रुपया प्रतिदिन मेहनताने पर लोडर चलाता था। वह बिंवार (हमीरपुर) से फर्नीचर का सामान लादकर बबेरू आया था। सामान छोड़ने के बाद वापस घर लौटते समय यह हादसा हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता के अलावा एक पुत्र छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।