सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 ई0वी0एम0 ट्रेनर व 15 व्यवहारिक प्रशिक्षण ट्रेनरों के साथ प्रथम प्रशिक्षण 6 से 9 फरवरी तक राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में आयोजित प्रस्तावित प्रशिक्षण के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन,2022 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से मतदान व मतगणना ड्यूटी लगने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, इसके लिए ई0वी0एम0 ट्रेनर व व्यवहारिक प्रशिक्षण ट्रेनरों चुनाव में लगे कार्मिकों को पूरी जानकारी देकर प्रशिक्षित करें, ताकि कार्मिकगण अपने कार्यों को सफलता पूर्वक कर सकें। बैठक में जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी द्वारा ई0वी0एम0 ट्रेनर व व्यवहारिक प्रशिक्षण ट्रेनरों को आडियां व वीडियो के माध्यम से ई0वी0एम0 के संचालन करने व सीलिंग करने, निर्धारित प्रपत्रों को भरने, सूचनाएं उपलब्ध कराने आदि की प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर ईवीएम व व्यवहारिक प्रशिक्षण के ट्रेनरगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post