चहनियां । मौनी अमावस्या ( माघ मेला ) के अवसर पर मंगलवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर कोरोना भय से दूर रहकर मौन ब्रतधारी हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी । स्नान दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया । भारी मात्रा में फोर्स भीड़ को कंट्रोल करने में लगी रही । मौनी अमावस्या पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में मौन रहकर आस्था की डुबकी लगायी । एक दिन पूर्व सोमवार को बटोर पर अन्य प्रान्त बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से आकर प्रसासन द्वारा बनाए गये रैन बसेरा, कालेजो, प्राथमिक विद्यालयों व रिश्तेदारी में ठहरे श्रद्घालु मंगलवार भोर से ही स्नान का सिलसिला शुरू कर दिया । कोहरे के कारण जनपद व क्षेत्र के लोगों की भीड़ सुबह 8 बजे के बाद चलनी शुरू हुई । हजारों की संख्या में लोगों ने मौन रहकर डुबकी लगायी । भीड़ को कंट्रोल करने के लिये चहनियां से बलुआ घाट तक भारी मात्रा में पुलिस फोर्स, महिला पुलिस फोर्स, पीएससी लगी रही । इसके अलावा गंगा सेवा समिति के कार्यकर्ता लोगो की मदद में व खोया पाया केंद्र के माध्यम से मदद करने में लगे रहे । एसडीएम अजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी व कई थानों के प्रभारी मेले में निगरानी के लिए चक्रमण करते रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post