फतेहपुर। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार 14 पर्चे भरे गए। जिसमें सपा से तीन, बसपा व भाकपा से दो-दो और कांगे्रस से दाखिल एक नामांकन पत्र शामिल है। पांचवे दिन हुसैनगंज सीट के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। सपा से नामांकन कराने वालों में सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद का भी पर्चा शामिल रहा।
कलक्ट्रेट मंें सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में सपा से अयाह शाह सीट के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने पर्चा भरा। जहानाबाद सीट से पूर्व विधायक मदन गोपाल व खागा से रामतीर्थ परमहंस ने नामांकन कराया। बसपा से बिंदकी सीट के लिए सुशील कुमार पटेल व खागा सुरक्षित सीट से दशरथ लाल सरोज ने नामांकन पत्र भरा। कांग्रेस से सुरक्षित सीट के ही लिए ओम प्रकाश गिहार ने पर्चा भरा। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से खागा सीट से रामकृष्ण हेकड़ी व अयाह शाह सीट के लिए सुशील सिंह ने नामांकन कराया। इसी तरह सदर सीट से राष्ट्र उदय पार्टी से धर्मेंद्र कुमार पाल पर्चा भरने पहुंचे। इसके अलावा पांच निर्दल प्रत्याशी भी पर्चा भरने को सामने आए। जहानाबाद से विकास पाल व अमर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। बिंदकी सीट के लिए निर्दलीय शिवबली और अयाह शाह से अनुराग सिंह ने नामांकन कराया। हुसैनगंज विधानसभा के लिए एलाट कोर्ट में सन्नाटा पसरा रहा।