विशेष सचिव ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

जौनपुर। विशेष सचिव पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। सचिव द्वारा हेल्प डेस्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग की जाए और लक्षणयुक्त मरीजों को कोरोना की मेडिकल किट उपलब्ध करा दी जाए। सचिव द्वारा वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 15 से 18 एवं बुजुर्गों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा था। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और सीएमएस ए.के. शर्मा को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट चलाए जाने हेतु प्रशिक्षण दे दिया जाए, जिस पर सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विशेष सचिव द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूछा कि प्रतिदिन कितने लोगों को फोन किया जा रहा है और इससे क्या सकारात्मक परिणाम आ रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अवशेष लोगो को जल्द से जल्द सेकंड डोज लगवाये जाए। 15 से 18 वर्ष एवं बुजुर्गाे को बूस्टर डोज लागाये जाने की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।