एंटिगा । अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइन में बुधवार को भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम ने लीग मुकाबलों के दौरान छह खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी जीत दर्ज की। उसने क्वार्टर फाइनल में गत विजेता बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर अपने मजबूत इरादे जता दिये हैं। भारतीय टीम लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। आंकड़ों पर भी नजर डालें तो भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में हमेशा ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सात बार मुकाबला हुआ है। इसमें से भारतीय टीम ने पांच मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल दो बार ही जीती है। साल 2000 से 2020 के बीच दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मुकाबलों को देखें तो हर बार भारतीय टीम सफल रही है। साल 2000 की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 170 रन के बड़े अंतर से हराया था। तब भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 284 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 114 रन बना पायी थी। साल 2012 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 225 रन बनाए पर भारतीय टीम ने कप्तान उन्मुक्त चंद के नाबाद शतक से यह मुकाबला जीत लिया था। साल 2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बार हराया था। पहले लीग और फिर खिताबी मुकाबले में। साल 2020 में भी दोनो टीमें आमने-सामने थीं। तब भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला में कांगारुओं पर जीत दर्ज की थी। भारत ने सबसे अधिक चार जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन बार यह खिताब जीता है। ऐसे में इस बार दोनो ही टीम जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post